Header Ads

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष होगा मौन सत्याग्रह।

भारत माता की जय !

वंदे मातरम् !!

इंकलाब ज़िंदाबाद !!!


आवश्यक सूचना :-


गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष होगा मौन सत्याग्रह।


जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ०२ अक्टूबर २०२५को प्रात: ०९ बजे से ११ बजे तक दिन मे गांधी उद्यान बदायूं स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सहयोगी राष्ट्र राग "रघुपति राघव राजाराम ......" का कीर्तन करेंगे तथा देश से भ्रष्टाचार रूपी गंदगी के उन्मूलन हेतु मौन सत्याग्रह करेंगे।



कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओं की श्वेत कमीज व टोपी सहित उपस्थिति अपेक्षित है।



जय हिंद !


राम गोपाल

केंद्रीय कार्यालय प्रभारी

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)


।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है ।।

।।शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।। 

No comments

१९ जनवरी २०२६ को महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर पहुंचकर करे माल्यार्पण।

 ।।क्षत्रियत्व ही राष्ट्रीयत्व है।। आवश्यक सूचना:- --------------------- १९ जनवरी २०२६ को महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर पहुंचकर करे माल्यार्प...

Powered by Blogger.